भोपाल। मप्र व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने ऑनलाइन परीक्षा के लिए शहरों और केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। अब तक व्यापमं के ऑनलाइन एग्जाम 8 शहरों में कराए जा रहे थे। अब संख्या बढ़ाकर 14 कर दी है। वहीं परीक्षा केंद्रों की संख्या भी 60 हो गई है। व्यापमं ने अन्य शहरों का चयन निरीक्षण के आधार पर किया है।
व्यापमं ने सभी परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन एग्जाम शुरू कर दिए हैं लेकिन इन परीक्षाओं में सबसे बड़ी परेशानी परीक्षा केंद्रों की हो रही है। दरअसल, ऑनलाइन एग्जाम के लिए कंप्यूटर वाले स्कूल-कॉलेजों को ही परीक्षा केंद्र बनाया जा सकता है। इसके चलते हर स्कूल-कॉलेज या शहर में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जा सकते। यही वजह है कि व्यापमं धीरे-धीरे परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा रहा है। अगली परीक्षाओं में व्यापमं छोटे शहरों के कंप्यूटर वाले स्कूल-कॉलेजों को भी परीक्षा केंद्र बनाएगा।
अब इन शहरों में होगी ऑनलाइन परीक्षा
अभी तक भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, उज्जैन, सागर, रीवा, सतना शहरों में परीक्षा हुई है। अब व्यापमं ने छतरपुर, खरगोन, बालाघाट, छिंदवाड़ा, खंडवा और सीधी में भी ऑनलाइन परीक्षा के केंद्र बना दिए हैं। इन शहरों में 60 परीक्षा केंद्र बनाए हैं।
एएनएम परीक्षा से शुरुआत
व्यापमं के नए शहरों में परीक्षा की शुस्र्आत एएनएम परीक्षा से हो रही है। यह परीक्षा 23 और 24 जनवरी को होना है। परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए जाने की तैयारी व्यापमं ने शुरू कर दी है। एग्जाम में करीब 90 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह से शाम तक तीन पालियों में चलेगी।