लंदन/मुंबई। भारतीय मूल की स्टूडेंट काश्मीया वाही ने लंदन में हुए मेनसा टेस्ट में 100% मार्क्स हासिल किए। इसी के साथ वे अल्बर्ट आइंस्टीन और स्टीफन हॉकिंग के क्लब में शामिल हो गई हैं। आइंस्टीन और हॉकिंग का आईक्यू लेवल 160 था। 11 साल की काश्मीया का यह लेवल 162 है।
जानिए कैसे पता करते हैं आईक्यू लेवल....
कैटेल-3 बी मेनसा आईक्यू जांचने का इंटरनेशनल टेस्ट है। 150 सवाल पूछे जाते हैं।
इस टेस्ट में एडल्ट को सबसे ज्यादा 161 मार्क और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को 162 अंक मिल सकते हैं।
इस लेवल को हासिल करने वाली कश्मीया सबसे कम उम्र के बच्चों में शामिल हो गई हैं।
इस टेस्ट में शामिल होने की सबसे कम उम्र साढ़े दस साल है।
क्या कहा कश्मीया ने?
मुंबई में जन्मी वाही ने कहा, ''आइंस्टीन और हॉकिंग की कैटेगरी में शामिल होना फख्र की बात है।''
कश्मीया के पिता विकास और मां पूजा वाही लंदन स्थित ड्यूश बैंक में काम करते हैं।