अब फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पाएंगे आप

व्हाट्सएप जल्द ही एक ऐसा फीचर लांच कर सकता है जिसके द्वारा इस्तेमालकर्ता फेसबुक और व्हाट्सएप को इंटीग्रेट कर पाएगा। माना जा रहा है कि इस इंटीग्रेशन से फेसबुक को इस्तेमाल करने का अनुभव और बेहतर हो जाएगा।

एंड्राएड डवलपर जेवियर सैंटोस को मुताबिक एंड्राएड के लिए बनाए गए व्हाट्सएप के वर्जन 2.12.413 में यह सुविधा होगा कि इस्तेमालकर्ता अपने फेसबुक और व्हाट्सएप अकाउंट को आपस में इंटीग्रेट कर पाएगा।

गौरतलब है कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में खरीद लिया था। तभी से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले वक्त में दोनों सर्विस को जोड़ा जा सकता है लेकिन अब यह कयास सही साबित होते दिखाई दे रहे हैं।

दुनियाभर में व्हाट्सएप मैसेंजर बंद
इंटरनेट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप मंगलवार को कुछ समय के लिए विश्वभर में बंद हो गया। ‘आरटी डॉट कॉम’ के मुताबिक, उपयोगकर्ताओं ने शिकायत की कि उनके व्हाट्सएप से भेजे गए संदेश आगे नहीं जा रहे हैं। व्हाट्सएप विश्व का सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग एप है।

सब्सक्रिप्शन फीस से मुक्ति
हाल ही में खबर आई थी कि व्हाट्सएप अब फ्री हो गया है। वो जो सालाना फीस ले रहा था, अब नहीं लेगा। गौरतलब है कि इस एप का इस्तेमाल फ्री था लेकिन एक सबस्क्रिप्शन फीस लगती थी जो साल में एक बार ली जाती थी। अपने ब्लॉग में व्हाट्सएप ने कहा कि पूरी दुनिया में 100 करोड़ लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और इस पर भरोसा करते हैं इसलिए अब इस पर कोई सब्सक्रिप्शन फीस नहीं लगाई जाएगी। कंपनी ने कहा कि लोग इस घोषणा का यह मतलब न समझें कि अब एप में विज्ञापनों को जगह दी जाएगी। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!