
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस व्यक्ति को दोबारा चले मुकदमे के बाद 2015 में आरोपमुक्त कर दिया गया था. व्यक्ति ने अपने बचाव में कहा था कि उसने महिला के साथ सहमति से सेक्स किया था. इस पर अदालत ने कहा कि उसे किसी भी सेक्स गतिविधि में शामिल होने से 24 घंटे पहले इसकी जानकारी पुलिस को देनी होगी.
वहीं, जज ने इस मामले में दिसंबर में जारी किए गए अंतरिम 'सेक्स रिस्क' आदेश को चार महीनों के लिए और आगे बढ़ा दिया है.
इस आदेश के तहत सेक्स रिस्क के दायरे में आने वाले व्यक्ति को अपनी किसी भी सेक्स गतिविधि की जानकारी पुलिस को देनी होगी और ऐसा न करने पर उसे पांच साल तक की सजा हो सकती है.
क्या है सेक्स रिस्क आदेश?
इंग्लैंड और वेल्स में बीते साल मार्च में सेक्स रिस्क आदेश पारित किए गए थे. इनके तहत पुलिस ऐसे लोगों पर यह आदेश लागू कर सकती है जिनसे सेक्स अपराध का खतरा है. इसमें ऐसे लोग भी शामिल किए जा सकते हैं जिनका पहले कोई आपराधिक रिकॉर्ड न रहा हो.