भोपाल। आज दिनांक 10/01/16 को आम अध्यापक संघ द्वारा प्रांतीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमे समस्त प्रांत,संभाग,जिला,ब्लोक पदाधिकारियों ने भाग लिया।
मीटिंग में लिए गए निर्णय
1, यदि छटवे वेतनमान का आदेश विसंगति रहित किया जाता है तो माननीय मुख्यमंत्री जी का आम अध्यापक संघ करेगा भव्य स्वागत किया जावेगा।
2, यदि छटवे वेतनमान के आदेश में किसी भी तरह की विसंगति होती है तो आम अध्यापक संघ विसंगति निराकरण व अन्य मांगो को लेकर प्रदेश से दिल्ली स्तर तक करेगा आर-पार का आन्दोलन।
3, दिनांक 13/01/16 को पुरे प्रदेश में जिला स्तर पर एक साथ विसंगति रहित छटवे वेतनमान के आदेश जारी करने व अन्य मांगो को पूर्ण करने सम्बन्धी ज्ञापन माननीय कलेक्टर महोदय व अन्य संबंधितो को सौंपा जाएगा।
4, अचानक दिवंगत हुए साथियो के परिवारों की आर्थिक सहायता हेतु जिला स्तर पर एक स्वेच्छिक सहयोग कमेटी का निर्माण किया जावेगा जिसका संचालन प्रांत स्तर की कमेटी की अनुशंसा व देखरेख में किया जावेगा एवं जिसका लेखा जोखा प्रत्येक आम अध्यापक व अन्य के समक्ष आवश्कता अनुसार प्रस्तुत किया जाने का प्रावधान रहेगा।
5. शैक्षणिक गुणवत्ता को बढाने व शिक्षको/अध्यापको के शाला ठेहराव हेतु ज्ञापन व प्रशासनिक स्तर पर गैर शैक्षणिक कार्यो को समाप्त करने व शाला स्तरीय शिक्षकीय ठेहराव व बच्चो की शैक्षणिक गुणवत्ता बढाने हेतु सतत प्रयास किया जाएगा।
6. वर्ष 2005 के पूर्व नियुक्त समस्त शिक्षाकर्मियो व अध्यापक साथियो को पूर्ण पेंशन की पात्रता दिलवाने हेतु प्रशासनिक स्तर पर किया जाएगा प्रयास व ली जावेगी न्यायालय की शरण यदि आप वर्ष 2005 के पूर्व नियुक्त हुए है तो प्रकरण से जुड़ने हेतु सीधे प्रांतीय पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते है।
दिनांक 13/01/16 को प्रदेश व जिला स्तर पर दिए जाने वाले ज्ञापन की मुख्य मांगे-
1, शिक्षा विभाग में संविलियन।
2, विसंगती रहित छटवे वेतन का बिना कटोती के भुगतान आदेश।
3, सामान्य ट्रान्सफर निति अविलम्ब लागू की जाए।
4, संविदा शिक्षको की परिवीक्षा 2 वर्ष व मानदेय में महंगाई अनुसार वृद्धि की जाए।
5, अनुकम्पा नियुक्ति में पात्रता नियमो को शिथिल किया जाए।
6, aeo नियुक्ति की जाए व 2005 के पूर्व नियुक्त अध्यापको को पूर्ण पेंशन व व्यायाम एवं प्रयोगशाला शिक्षको को प्रोमोशन का लाभ दिया जाए।
7.फेल गुरुजियो का संविलयन अध्यापक संवर्ग में नियमानुसार कर वरिस्ठ्ता का लाभ दिया जाए।
मुश्ताक खांन
प्रदेश संयोजक
आम अध्यापक संघ मध्यप्रदेश।
मोबाइल नंबर-9179613685