गर्मी के तीखे तेवरों की शुरुआत, अप्रैल सी तपेगी फ़रवरी

भोपाल। अमूमन जनवरी में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहता है, लेकिन बुधवार को प्रदेश में पारा 31 डिग्री सेल्सियस (खजुराहो) को पार कर गया है। राजधानी में तापमान 29.9 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि यह गर्मी के तीखे तेवरों की शुरुआत के संकेत हैं। अलनीनो इफेक्ट के कारण मौसम में जबरदस्त बदलाव देखने को मिलेंगे। ठंड एक माह पहले विदा होने के आसार हैं, वहीं फरवरी में दिन का पारा 35 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। इससे फरवरी में अप्रैल जैसी तपिश का सामाना कर पड़ सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. अनुमप काश्यपि का दावा है कि अगस्त-15 के दूसरे सप्ताह के बाद से अलनीनो के इफेक्ट से मौसम में जबरदस्त बदलावा आया है। इसके असर से अपेक्षाकृत बरसात नहीं हुई। साथ ही तापमान में डेढ़ से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हुई है। इसी वजह से पूरे प्रदेश में दिन के तापमान में तेजी आ रही है।

दस फरवरी तक रुखसत हो जाएगी ठंड
डॉ. काश्यपि बताते हैं कि सामान्यतः मार्च के पहले पखवाड़े तक ठंड रहती है। लेकिन इस बार तापमान बढ़ने से दस फरवरी के आसपास सर्दी विदा हो जाएगी। सामान्यतः फरवरी में दिन का तापमान 25 से 30 डिग्री से. तक रहता है। लेकिन इस बार दिन का पारा 35 डिग्री से. को पार कर सकता है। इसका असर अभी से दिखने लगा है। जनवरी में ही दिन का तापमान सामान्य से 3 से 6 डिग्री से.तक अधिक दर्ज किया जाने लगा है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!