
मौजूदा किसान मित्र और दीदी मार्च तक काम करते रहेंगे। प्रमुख सचिव कृषि डॉ.राजेश कुमार राजौरा ने बताया कि कृषि योजनाओं के प्रसार करने विस्तार सुधार कार्यक्रम के तहत 23 हजार किसान मित्र और दीदी की नियुक्ति हुई थी। अक्टूबर के अंत में सूखे की स्थिति का जायजा लेने सरकार ने आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों को भेजा था। उनसे फीडबैक मिला कि किसान मित्र और दीदी का काम संतोषजनक नहीं है।
इसके आधार पर सरकार ने बदलाव का निर्णय किया है। नियुक्ति के लिए हर दो गांव पर कम से कम आठवीं पास तीन-तीन लोगों का चयन किया जाएगा। इसमें 30 प्रतिशत आरक्षण महिलाओं के लिए रखा जाएगा। 31 मार्च तक जिला आत्मा समितियां 26 हजार किसान मित्र और दीदी के चयन को अंतिम रूप देंगे। इन्हें बकायदा प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा।