भोपाल। मप्र में अब सीधी भर्ती के पदों में दूसरे राज्यों के प्रत्याशियों की आयु सीमा 40 से घटाकर 35 कर दी गई है। मप्र के लोगों के लिए भी आयु सीमा 45 से घटाकर 40 कर दी गई है। सामान्य प्रशासन विभाग के प्रस्ताव पर ये मुहर सोमवार को कैबिनेट मीटिंग के दौरान लगाई गई।
सीएम शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक में भोपाल के गांधीनगर में भूमि की अदला-बदली के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। गांधीनगर में रह रहे पट्टेधारियों के विस्थापन के लिए भी सरकार ने पीपलखेड़ा में 106 हेक्टेयर जमीन देने का फैसला किया है। इसके साथ ही राज्य मंत्रिपरिषद ने फैसला किया है कि नगरीय विकास के लिए साढ़े पांच हजार करोड़ रुपए का ऋण लिया जाएगा। इस प्रस्ताव को भी बैठक में मंजूरी दे दी गई है। वहीं, बुंदेलखंड पैकेज के तहत बनाए गए गोदामों में दुकानें खोलने का भी फैसला किया है। इतना ही नहीं सिंहस्थ में साधु-संतों को दी जाने वाली लकड़ी में भी सब्सिडी देने का निर्णय लिया है।