
कटारे इलाज के लिए इन दिनों अमेरिका में हैं। विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि नेता प्रतिपक्ष की ओर से अमेरिका में इलाज कराने के लिए राशि की मांग का प्रस्ताव आया था, जिसे वित्त विभाग को भेजा गया था। वित्त विभाग ने लगभग 97 लाख रुपए मंजूर कर दिए हैं।
अस्पताल से इलाज में लगने वाले संभावित खर्च का ब्योरा आने पर और राशि भी मंजूर की जा सकती है। ज्ञात हो कि विधानसभा इसके पहले भी कटारे को इलाज के लिए सरकार से 1 करोड़ 67 लाख रुपए दिलवा चुकी है लेकिन जरूरत नहीं पड़ने पर वे ये राशि वापस लौटा चुके हैं। हालांकि, उन्होंने इलाज के बिल लगाए हैं, जो स्वीकृति के लिए शासन को भेजे गए हैं।