मेरठ। मुज़फ्फरनगर जिले में नेशनल हाईवे पर मोदीपुरम से हरिद्वार जा रही बीएमडब्ल्यू कार में अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि चंद मिनटों में ही पूरी कार जलकर खाक हो गई. हालांकि कार में सवार दो लोगों ने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई.
दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे पर आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी. कार की कीमत लगभग 1 करोड़ रूपए बताई जा रही है. जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त बीएमडब्ल्यू कार (यूपी14 0151) में दो लोग सवार थे. दोनों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल पुलिस अभी तक यह पता नहीं लगा सकी है कि आग कैसे लगी.