भोपाल। मंगलवार को इंदौर कलेक्टर पी नरहरि की जनसुनवाई को असहिष्णुता का सीधा प्रदर्शन हुआ। यहां एक आवेदन लेकर पहुंचा युवक व्यवस्था से इस कदर आजिज आ चुका था कि पहला संवाद होते ही वो तिलमिला उठा और अपना आवेदन कलेक्टर की तरफ फैंककर जाने लगा। पलक झपकते ही कलेक्टर के सुरक्षा गार्ड ने उसे दबोच लिया और निर्ममता के साथ पिटाई की गई। बाद में उसे थाने ले जाया गया।
समाचार लिखे जाने तक यह पता नहीं चल पाया था कि आखिर वो कौन सा दर्द था जो उस युवक को बागी बनाये जा रहा था। अभी तक यह भी पता नहीं चल पा रहा है कि युवक के खिलाफ क्या कार्रवाई की जा रही है।