
आशंका जताई जा रही है कि यह घटना कैलिफोर्निया में पिछले दिनों हुई फायरिंग की प्रतिक्रिया में हुई हो। पश्चिमी देशों में आतंकवादी घटनाओं के बढ़ने के बाद से इस्लाम विरोध के विचार में तेजी आई है और अक्सर पगड़ी के कारण सिख समुदाय हेट विचारधारा का शिकार होता है। लॉस एंजिलिस में सिख समुदाय के एक नेता ने इस बात की आशंका जताई कि घटना कैलिफोर्निया में पिछले दिनों हुई फायरिंग का जवाब हो सकती है।