भोपाल। रेलवे नए साल में यात्रियों को ट्रेनों के सभी कोच में मोबाइल फोन चार्जिंग की सुविधा देने जा रहा है। आगामी 15 जनवरी से पहले चरण में 3 हजार कोच में यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा मिल सकेगी।
आईएसओ, मेल और फिर एक्सप्रेस श्रेणी की गाड़ियों के कोच में इस सुविधा का धीरे-धीरे विस्तार किया जाएगा। भोपाल एक्सप्रेस, रेवांचल, श्रीधाम एक्सप्रेस और ओवर नाइट एक्सप्रेस में पहले चरण में मोबाइल प्वाइंट लगाए जाएंगे। इस सुविधा का ट्रॉयल 15 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। सांसद, जन प्रतिनिधि और रेल मंडल की उपयोगकर्ता व सलाहकार समिति के सदस्य तक लंबे समय से ट्रेनों के जनरल कोच में मोबाइल चार्जर लगाने की मांग करते रहे हैं।
