भोपाल. मध्य प्रदेश फोन पर रुपयों की मांग करने के मामले में फंसे आईएएस जेएन मालपानी के खिलाफ कार्रवाई को लेकर आज-कल में फैसला हो सकता है. जांच अधिकारी अपर मुख्य सचिव राधेश्याम जुलानिया ने मुख्य सचिव अंटोनी डिसा को जांच रिपोर्ट सौप दी है.
इसके बाद सीएस अंटोनी डिसा ने भी मालपानी को तलब कर पूरे मामले पर पूछताछ कर ली है. वहीं, सीएस डिसा आज मामले की जांच रिपोर्ट शनिवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान को सौंपेंगे. इसके बाद मालपानी पर कार्रवाई तय की जाएगी.
गौरतलब है कि अनुसूचित जनजाति विभाग में आयुक्त रहते हुए विभागीय अफसर से फोन पर रुपयों की मांग के मामले में मालपानी को पद से हटाया गया है.
राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस संवर्ग में प्रमोशन पाने वाला यह अधिकारी इस ऑडियो क्लिपिंग में कथित तौर पर जिलों को जारी बजट आवंटन के संदर्भ में अपनी बात कहते हुई सुनाई दे रहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बातचीत में अधिकारियों को यह कहते सुना गया है कि, ' 'फोन आपको लगाना चाहिए था, लेकिन मुझे लगाना पड़ रहा है, आप यहां आओगे या नहीं आओगे. यदि अकेले-अकेले खाओगे तो बदहजमी हो जाएगी.'