मप्र की पहली सहकारी सूत मिल कुर्क

बुरहानपुर। प्रदेश की पहली सहकारी क्षेत्र की बहादरपुर सूत मिल की संपत्ति कुर्क हो गई. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. यह मिल काफी अरसे से बंद पड़ी हुई है.

भविष्य निधि संगठन के प्रवर्तन अधिकारी अशोक जोशी ने बताया कि 32 लाख 89 हजार 176 रूपए की राशि बकाया होने की वजह से कुर्की की यह कार्रवाई की गई. असिस्टेंट कमिश्नर गोविंद शर्मा ने इस संबंध में आदेश जारी किए थे.

अशोक जोशी ने बताया कि यदि कोई इस संपत्ति को क्रय-विक्रय करता है तो यह अपराध की श्रेणी में आएगा. उन्होंने कहा कि यदि शासन द्वारा संपत्ति का अधिग्रहण किया जाता है तो वितरण का पहला अधिकार कर्मचारी भविष्य निधि का होगा.

अधिकारियों के मुताबिक तय समय सीमा के बाद सक्षम अधिकारियों के आदेश पर संपत्ति को सार्वजनिक रूप से नीलाम किया जा सकता है.

बहादरपुर सूत मिल की अन्य शासकीय देनदारियों में राज्य नगर हानि प्रतिपूर्ति 2.11 करोड़, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल 8.25 करोड़, एक्साइज 1.91 करोड़ तथा कर्मचारियों की देय 49.23 करोड़, लेआॅफ 50.77 लाख एवं ग्रेच्युटी 4.23 करोड़ आदि हैं.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!