नरसिंहपुर/जबलपुर : नरसिंहपुर जिला जनसंपर्क अधिकारी की बोलेरो गाड़ी गुरूवार शाम को एक ट्रैक्टर-ट्राली से भिड़ गई जिसमें अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी समेत 4 अधिकारियों को गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को करेली अस्पताल में ईलाज के बाद नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। अधिकारियों के साथ यह हादसा प्रशासनिक कार्यक्रम ग्राम चौपाल से लौटते वक्त हुआ है। डाक्टरों के मुताबिक, सभी अधिकारी, कर्मचारी खतरे से बाहर बताए गए हैं। नरसिंहपुर कलेक्टर नरेश पाल,एसडीएम लता पाठक और अन्य अधिकारियों की तत्परता से घायलों का शीघ्र ईलाज संभंव हो सका।