हज-2016 का कार्यक्रम घोषित

भोपाल। हज कमेटी ऑफ इण्डिया द्वारा हज-2016 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। सितम्बर, 2016 में होने वाली हज-यात्रा के लिये आवेदन फॉर्म 14 जनवरी से 8 फरवरी, 2016 तक मध्यप्रदेश राज्य हज कमेटी, भोपाल के कार्यालय में नि:शुल्क वितरित किये जायेंगे।

अध्यक्ष, राज्य हज कमेटी श्री इनायत हुसैन कुरैशी ने बताया कि अखिल भारतीय हज सम्मेलन 7 अप्रैल, 2016 को होगा। जरूरत पड़ने पर हज-यात्रियों के चयन के लिये कुरांदाजी 15 से 23 मार्च, 2016 तक होगी। जबकि शासकीय कोटे की सीट्स 15 जून से 9 जुलाई, 2016 तक आवंटित की जायेगी। हज उड़ानों की सूचनाएँ 18 जुलाई से शुरू हो जायेगी। भारत में हज की पहली उड़ान 4 अगस्त और अंतिम 5 सितम्बर, 2016 को होगी। हज-यात्रियों की वापसी 15 सितम्बर, 2016 से शुरू होगी।

अध्यक्ष श्री कुरैशी ने हज आवेदकों से अपील की है कि जिनके पासपोर्ट नहीं बने हैं, तुरंत बनवाने की कार्यवाही प्रारंभ करें। यदि आवश्यकता हो, तो इसके लिये राज्य हज कमेटी भोपाल से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!