
ये जन आंदोलन 10 दिसंबर को सुबह 10 बजे से 1:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। वहीं दोपहर 1:30 बजे से 2 बजे तक यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क से रैली निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होती हूई, लिली टाकीज चौराहे पर शीतकालीन विधानसभा सत्र के दौरान प्रदर्शन करेगी। इसके बाद नीलम पार्क मे 2 बजे से 4 बजे तक पूलिस जन आंदोलन का समापन किया जाएगा।
इस मौके पर विशेष अतिथि डॉ. शशि कर्णावत (आईएएस), खलीलउल्ला खा एडवोकेट, बी.के.दामले (आईपीएस), शरद सिंह कुमरे आदि अतिथिगण सभा को संबोधित करेंगें।