भोपाल जेल में दीवाली मनाएंगे अध्यापक

भोपाल। आजाद अध्यापक संघ ने तय किया है कि यदि 07 नवम्बर तक उनकी मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 9 नवम्बर से वादा निभाओ रैली शुरू कर दी जाएगी जो 11 नवम्बर को भोपाल पहुंचेगी।

आजाद अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल ने अपने साथी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एफबी पर लिखा है:

प्रिय अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के साथियोँ
आप सभी एकजुट रहो आप सभी अपनी मांगो के संबंध मेँ 07 नवम्बर तक सरकार से वार्ता और मांगो के निराकरण का इंतजार करे ।यदि इसके बाद भी सरकार द्वारा हमारी मांगोँ का निराकरण गंभीरता पूर्वक नही किया जाता है तो आप सभी एकजुट होकर 08 नवम्बर को अपने -अपने जिला स्तर पर बैठक अयोजित करे और आप अपने जिले के अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग के साथियो से चर्चा करे कि उनकी मांगोँ के निराकरण के लिए हमारा अगला कदम क्या होना चाहिए अब कैसा निर्णायक आन्दोलन होना चाहिए आप सभी अपने अपने जिले के सुझावोँ से 08 नवम्बर को दोपहर 2:00 बजे तक मुझे और प्रांतीय संभागीय पदाधिकारियोँ को फोन द्वारा सूचित करे । आप सभी के सर्वसम्मति से लिए गये निर्णय आपके सहयोग और प्रदेश स्तर पर बहुमत से लिए गये निर्णय के आधार पर अध्यापक संयुक्त मोर्चा मेँ शामिल रहकर आजाद अध्यापक संघ पीड़ित शोषित अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी संवर्ग की मांगोँ के निराकरण के लिए भोपाल से 30 किलोमीटर दूरी से 09 एवं 10 नबम्बर से वादा निभाओ रैली निकालकर 11 नवम्बर को राजधानी भोपाल मेँ दिपावली पर्व मनायेगे या जेल भरेगे संघ निर्णायक आन्दोलन करने के लिए आप सभी की सहमति और सहयोग से तैयार है ।। अंतिम निर्णय आप सभी को लेना है ।। हम और अधिक दिनो तक शोषण और अन्याय को नही सहेगे ।। अध्यापक संविदा शिक्षक गुरुजी एकता जिंदाबाद ।। साथियो यदि कुछ जयचंद सरकार से मिल भी जायेगे तो हम उनकी परवाह किये बगैर आजादी की जंग के समान अन्याय और शोषण के विरुध जंग लड़ेगे ।। अब वर्षो से लंबित हमारी मांगो का निराकरण सरकार से करवाकर ही हम सब दम लेगे ।। जय हिंद इंकलाब जिन्दाबाद ।।

आपका भाई
भरत पटेल
प्रांताध्यक्ष
आजाद अध्यापक संघ
अध्यापक संयुक्त मोर्चा
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!