कॉलेजों में 9310 पद खाली, भर्तियों का पता ही नहीं

भोपाल। प्रदेश के कॉलेजों में पीजी प्राचार्य, यूजी प्राचार्य, प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर, क्रीड़ा अधिकारी व लायब्रेरियन के 9310 पद खाली हैं। इसके बाद भी सरकार इन्हें भरने की प्रक्रिया शुरू नहीं कर पा रही है। सरकार ने 22 साल बाद असिस्टेंट प्रोफेसर्स के सभी पदों को भरने के लिए परीक्षा कराने की तैयारी कर ली थी, जिसे सितंबर में निरस्त कर दिया गया।

उधर, पदों को भरने से पहले योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (स्लैट) आयोजित होना था, जिसका भी कोई पता नहीं है। भर्ती नहीं होने से कई योग्य उम्मीदवार ओवरऐज होने लगे हैं।

सरकार ने वर्ष 1993 में कॉलेजों में खाली सभी वर्ग के करीब 1500 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती की थी। इसके बाद सामान्य के पदों पर भर्ती नहीं हुई। वर्ष 2003 में एससी, एसटी के करीब 750 सहायक प्राध्यापकों की भर्ती हुई थी। वर्ष 2007-08 में 300 असिस्टेंट प्रोफेसर्स की भर्ती एमपी पीएससी के माध्यम से हुई। इस दौरान एससी, एसटी और ओबीसी के पद भरे गए। इस अवधि में सामान्य वर्ग के पदों की भर्ती नहीं हो पाई।

1646 पदों के लिए निकली भर्ती निरस्त
पिछले साल शासन ने सभी खाली पदों के लिए मप्र लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्ती करने का निर्णय लिया था। इसकी परीक्षा की तारीख भी तय कर दी थी, जिसे सितंबर, 2015 में निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद से भर्ती की कोई नई तारीख जारी नहीं हुई है। उधर, एमपी पीएससी ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं की सूची भी जारी कर दी है, जिसमें सहायक प्रध्यापकों की भर्ती शामिल नहीं है। ऐसे में अगले साल भी भर्ती की उम्मीद नहीं है।

स्लैट पर नहीं हुआ निर्णय
सरकार ने असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (स्लैट) वर्ष 2005 में आयोजित किया था। इसके बाद से यह परीक्षा नहीं हुई। इस साल भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले स्लैट कराने का निर्णय लिया गया। इसका पाठ्यक्रम भी तैयार हो चुका है, लेकिन परीक्षा कब होगी यह तय नहीं है। परीक्षा की संभावित तारीख दिसंबर रखी गई है, लेकिन इसके आवेदन भरने की प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हो पाई।

खाली पदों को भरने के लिए भर्ती नियम बन चुके हैं। भर्ती एमपी पीएससी के माध्यम से होगी। इसकी तैयारी चल रही है। स्लैट भी जल्द कराई जाएगी। 
डॉ. एचएस त्रिपाठी, 
ओएसडी, उच्च शिक्षा विभाग

इनपुट: रामगोपाल सिंह राजपूत, पत्रकार। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!