पूरे प्रदेश में 5 घूसखोर अधिकारी दबोचे गए

भोपाल। सरकार कह सकती है कि लोकयुक्त पहले से ज्यादा सक्रिय हो गया है। विशेष जनता की सक्रियता को क्रेडिट दे सकते हैं और आमजन खुलकर कह सकते हैं कि मप्र में घूसखोरी अब असहनीय हो गई है। एक दिन में पूरे प्रदेश में 5 घूसखोर अधिकारी दबोचे गए। यह अपने आप में बड़ा आंकड़ा है। कुछ इस तरह जैसे वारंटी पकड़े गए हों। 

पहला मामला राजस्थान से सटे नीमच जिले का है। जहां उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने जिला पंचायत में पदस्थ सहायक संचालक सलामुद्दीन अंसारी को 10 हज़ार रूपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। सहायक संचालक अंसारी ने राहुल सोनी नामक युवक से थेवा कला की मशीन स्वीकृत करने के लिए रिश्वत मांगी थी। 

रीवा में प्राचार्य रिश्वत लेते पकड़ा गया
रीवा जिले में हनुमना ब्लाक के बरो हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य रामखिलावन पटेल को लोकायुक्त पुलिस की टीम ने तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा। रीवा लोकायुक्त पुलिस ने अतिथि शिक्षक रामलाल साहू की शिकायत पर यह कार्रवाई की। रामलाल साहू पिछले साल इस स्कूल में अतिथि शिक्षक था। इस बार भर्ती करने के लिए प्राचार्य ने पांच हजार रुपए रिश्वत मांगी थी, जिसमें से रामलाल दो हजार रुपए दे चुका था। रिश्वत की दूसरी किस्त देने के पहले रामलाल ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने प्राचार्य को धरदबोचा। 

रायसेन में पीएचई का SDO गिरफ्तार
भोपाल लोकायुक्त पुलिस ने रायसेन जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग (पीएचई) के एसडीओ केएन कोरी को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने गैरतगंज के आशीष राय की शिकायत पर यह कार्रवाई की। साढ़े नौ हजार रुपए के बिल को पास करने के लिए एसडीओ ने आशीष से तीन हजार रुपए की मांग की थी। 

गुना में पान की दुकान पर रिश्वत लेते डिप्टी रेंजर गिरफ्तार
लोकायुक्त पुलिस ने गुना जिले में डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह रघुवंशी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वन भूमि पर अतिक्रमण कराने के बदले डिप्टी रेंजर ने एक किसान से रिश्वत की मांग की थी। 
शिकायतकर्ता किसान संतोष धाकड़ वन भूमि पर खेती करता था लेकिन उसे वन विभाग के लोग परेशान करते थे। डिप्टी रेंजर चंद्रभान सिंह रघुवंशी ने संतोष पर दबाव बनाते हुए 20 हजार रुपए रिश्वत मांगी और भरोसा दिलाया था कि पैसे देने पर उसे कोई तंग नहीं करेगा। 

जबलपुर में पटवारी दबोचा गया
जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने डिंडौरी जिले में पटवारी कन्हैया लाल सोनी को 1500 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा है। गाड़ासरई निवासी पंचम साहू की जमीन का पट्टा बनाने के नाम पर पटवारी ने रिश्वत मांगी थी। पंचम साहू ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को कर दी, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!