भोपाल। कोलार थाने में टीआई रहे अखिलेश मिश्रा के खिलाफ इसी थाने में एफआईआर दर्ज हो गई। फरियादी उनकी पत्नी को बनाया गया है जबकि पत्नी एफाईआर कराना ही नहीं चाहती थी।
कोलार टीआई अनिल शुक्ला के मुताबिक डेरीनिका अपार्टमेंट, दानिश नगर निवासी रश्मि मिश्रा ने 8 अक्टूबर को पति अखिलेश मिश्रा के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया था। उनकी शिकायत थी कि अखिलेश ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है। वह उन्हें जलाने और गाड़ी चढ़ाने का कहकर डराते रहते हैं। आला अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने उनके खिलाफ 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
एफआईआर के लिए नहीं दिया था आवेदन
टीआई अखिलेश मिश्रा की पत्नी ने पुलिस को जो आवेदन दिया था वो पति को समझाइश दिलाने के लिए दिया गया था। उसमें स्पष्ट लिखा है कि वो एफआईआर कराना नहीं चाहती। फिर भी टीआई के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई। रश्मि इससे पहले भी कई बार उनके खिलाफ पुलिस थाने से लेकर आला अधिकारियों तक शिकायतें करती रहीं हैं।
