छतरपुर। बीना के एक शातिर बदमाश ने छतरपुर की एक छात्रा को पहले तो एफबी पर झूठी जानकारियां देकर फंसाया और फिर शादी के नाम पर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए। 6 माह तक बदमाश युवती को झूठ बोलकर संबंध बनाता रहा। जब शादी के लिए दवाब बनाया तो सारी पोल खुल गई। पुलिस ने 376 के तहत केस फाइल किया है।
छतरपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही पीड़िता को आरोपी ओमकार ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी थीं। बीना में रहने वाले ओमकार ने खुद को इंजीनियर और पिता को रेलवे का कर्मचारी बताया था। ओमकार ने चैटिंग के जरिए छात्रा का भरोसा जीत लिया। रात-रात भर चैटिंग के बाद ओमकार आखिरकार छात्रा से मिलने छतरपुर पहुंच गया।
दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला शुरू गया और फिर ओमकार ने शादी का झांसा देकर छात्रा से शारिरिक रिश्ते बना लिए। छह महीने तक छात्रा का शारिरिक शोषण जारी रहा। छात्रा ने जब ओमकार पर शादी के लिए दबाव बनाया तो उसकी पोल खुल गई।
सीएसपी राजाराम साहू ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी ओमकार के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस का एक दल बीना भेजा जा रहा है।
