शिक्षाविभाग: एप अटेंडेस के बाद ही जारी होगा वेतन

दमोह: कलेक्टर ने शिक्षा विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों को एक मीटिंग में बुलाकर स्पष्ट कर दिया है कि अगले महीने का वेतन एम शिक्षामित्र एप पर दर्ज हुई अटेंडेंस के आधार पर ही बनेगा और जारी होगा। यदि आपने एप डाउनलोड नहीं किया है तो आपका वेतन भी नहीं बनेगा।

कलेक्ट्रोरेट में शुक्रवार को कलेक्‍टर श्रीनिवास शर्मा ने एक बैठक बुलाई, जिसमें शिक्षा विभाग के डीईओ व डीपीसी सहित ब्लॉक अधिकारियों एवं संकुल प्राचार्यों की मौजूदगी रही।

बैठक में कलेक्टर ने डीईओ प्राचीश जैन से कहा कि विभाग द्वारा शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मोबाइल एप साफ्टवेयर तैयार किया गया है, जो 25 सितंबर से प्रभावशाली भी हो गया है और आपने यह एप आज तक डाउनलोड नहीं किया है।

डीईओ से यह भी कहा गया कि जब इस आदेश का पालन आपके द्वारा ही नहीं किया जा रहा है, तो इस नियम का पालन वाकी शिक्षाकर्मियों को आप कैसे कराएंगे।  कलेक्टर ने टारगेट अनुसार सभी शिक्षाकर्मियों को शीघ्र ही एप डाउनलोड करने के लिए कहा है। यदि इस कार्य में किसी के द्वारा कोताही बरती जाती है तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही कलेक्टर ने कहा कि अब आगामी माह का वेतन भी एम शिक्षा मित्र पर उपस्थिति के अनुसार ही दिया जाएगा और उसकी के माध्यम से वेतन होगा। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!