भोपाल। मप्र के पटवारियो की वेतन विसंगति को दूर करने एवं ग्रेड पे 2800 करने की मांग पर आश्वाशन के बाद भी शासन द्वारा कोई निर्णय नहीं लिए जाने के कारण मप्र पटवारी संघ की प्रांतीय कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार प्रदेश के समस्त पटवारी फिर आन्दोलन की राह पर चल पड़े हे। कल दिनाक 14/10/15 को पटवारी संघ द्वारा तहसील जिला एवं संभाग स्तर पर ज्ञापन देकर अपने आन्दोलन का आगाज़ किया जा रहा हे। जिसमे दिनाक 19/10/15 से समस्त पटवारी अपने समस्त अतिरिक्त हलको का प्रभार शासन को तहसीलदार को लोटाएंगे।
प्रदेश के पटवारियो को अतिरिक्त हल्के पर कार्य करने का कोई अतिरिक्त भत्ता शासन द्वारा नहीं दिया जाता हे। जबकि अतिरिक्त हलको का कार्य करने पर अतिरिक्त आर्थिक भार पड़ता हे।
दिनाक 16/11/15 तक मांगे नहीं माने जाने से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर सम्पूर्ण कार्य बंद कर दिया जाएगा।
पटवारी संघ शासन से निवेदन करता हे की प्रदेश के लगभग 15000 से अधिक रिक्त हलको पर शासन जल्दी नियुक्ति करे। ताकि जिससे प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिल सके। एवं प्रदेश के किसानो के कार्य शीघ्रता से होकर प्रदेश के पटवारियो पर से काम का बोझ कम हो सके।