बन गया अयोध्या वाला राममंदिर, दर्शनों को उमड़ा सैलाब

भोपाल। जिस श्रीराम मंदिर के लिए इतने जतन किए, वो बनकर तैयार हो गया है। दर्शनों के हलए पट खोल दिए गए हैं और भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है। यह अलहदा है कि मंदिर अयोध्या में नहीं बल्कि भोपाल के बिट्टन मार्केट में बना है, लेकिन हूबहू वैसा ही है जैस अयोध्या के लिए प्रस्तावित है। इस झांकी की लागत 45 लाख रुपए आई है जो व्यापारियों ने चंदा करके चुकाई।

ब्रोशर देखा और तैयार हो गई झांकी
इस झांकी को भोपाल में निवासरत बंगाली कारीगर दीपक मंडल और कोलकाता से आए साथी कारीगरों ने तैयार किया है। दीपक मंडल ने बताया कि इस झांकी को आकार देने में उन्हें लगभग ढाई माह का समय लगा। हालाकि यह मंदिर अभी अयोध्या में बना नहीं है, लेकिन इंटरनेट पर प्रस्तावित मंदिर का ब्रोशर है। इंटरनेट पर ब्रोशर देखकर इस झांकी को तैयार किया गया है। इसमें उनके साथ 40 से अधिक बंगाली कलाकारों ने सहयोग किया है। इस झांकी में 22 हजार बांस, 600 बल्ली, 14 हजार मीटर कपड़ा, 14 क्विंटल किल,228 किलो फेवीकॉल का इस्तेमाल हुआ है।

विजय मार्केट में पश्चिम बंगाल का लक्ष्मी मंदिर
विजय मार्केट बरखेड़ा में इस बार पश्चिम बंगाल का लक्ष्मी मंदिर बनाया गया है। साथ ही देश में प्रसिद्ध चंदन नगर पश्चिम बंगाल की एलईडी लाइटिंग की तर्ज पर यहां लाइटिंग भी लगाई गई है। इसके अलावा पहाड़ आदि बनाए गए हैं। यह झांकी 15 लाख रूपए में बनकर तैयार हुई है।

न्यू मार्केट में सलकपुर का मंदिर
न्यू मार्केट में इस बार मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध सलकनपुर का बीजासन देवी मंदिर की झांकी सजाई गई है। इस झांकी को कोलकाता के 40 कारीगरों ने तैयार किया है। इस झांकी की लागत लगभग दस लाख रुपए है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!