खरगौन। RSS प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण को लेकर दिए विवादित बयान को लेकर खरगोन में हजारों लोग सड़कों पर उतर आए। आरक्षण के समर्थन में करीब 10 हजार लोग शहर की मुख्य सड़कों से होते हुए ज्ञापन देने कलेक्ट्रट पहुंचे लेकिन तय समय होने के बाद भी जब ज्ञापन लेने कलेक्टर नीरज दुबे वहां नहीं पहुंचे तो प्रदर्शनकारी जमकर हंगामा करने लगे। हंगामें की खबर लगते ही SDM महेंद्र कवचे ज्ञापन लेने पहुंचे। जहां उन्हें भारी विरोध का सामना करना पड़ा। करीब आधे घंटे के बाद अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।