बच्चों के लिए एक शानदार बैंक अकाउंट

अपने बच्चों के भविष्य के लिए बचत करने का सबसे उत्तम और सुरक्षित तरीका यह है कई कि उन्हें जीवन के प्रारंभिक दिनों से ही धन प्रबंधन के बारे में सिखाया जाए। आप बच्चों का खाता खोलकर ऐसा कर सकते हैं। ऐसा करने से वे देखेंगे, सीखेंगे और जानेंगे कि उनका पैसा समय के साथ किस प्रकार सुरक्षित तरीके से बिना किसी खतरे के बढ़ रहा है। बच्चों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट उनके लिए एक बड़े पिगी बैंक के समान है जहाँ पैसा सुरक्षित रहता है तथा उस पर ब्याज भी मिलता है।

एक बार जब राशि निर्दिष्ट सीमा तक पहुँच जाती है तो उसका उपयोग अन्य निवेश करने के लिए किया जा सकता है। कई बैंक विभिन्न विकल्पों के साथ बच्चों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट की सुविधा प्रदान करते हैं। आइए बैंकों के द्वारा बच्चों के लिए सर्वोत्तम सेविंग अकाउंट के बारे में जानें।

  • एचडीएफ़सी बैंक
  • किड्स सेविंग अकाउंट एचडीएफ़सी बैंक में खाताधारक व्यक्ति किड्स एडवांटेज अकाउंट खोल सकते हैं। यदि आपका एचडीएफ़सी बैंक में सेविंग अकाउंट (बचत खाता) है और आपके बच्चे की उम्र 18 वर्ष से कम है तो आप किड्स एडवांटेज अकाउंट खोल सकते हैं। प्रतिमाह आपके खाते से किड्स एडवांटेज खाते में कुछ राशि स्थानांतरित करने के लिए कोई अनिवार्य दिशा निर्देश नहीं हैं।
  • न्यूनतम राशि 1000 रूपये और न्यूनतम अवधि 1 वर्ष होनी चाहिए।
  • खाते में न्यूनतम 5000 रूपये की राशि बनाये रखना आवश्यक है।
  • इसकी मुख्य विशेषता यह है कि इसमें 1,00,000 रूपये का शिक्षा बीमा कवर किया जाता है।
  • किसी सड़क हादसे, रेल या हवाई यात्रा के दौरान यदि माता पिता/पालक की मृत्यु हो जाती है तो बच्चे का भविष्य सुरक्षित रहता है।
  • इसमें बैंक एटीएम/ इंटरनेशनल डेबिट कार्ड की सुविधा भी प्रदान करता है।
  • आपके बच्चे की आयु 7-18 वर्ष की होने के बाद आपकी अनुमति से आपके बच्चे के नाम पर यह कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • आपका बच्चा एटीएम से 2,500 रूपये निकल सकता है और प्रतिदिन 10,000 रूपये खर्च कर सकता है।
  • किड्स एडवांटेज अकाउंट में यदि जमा की हुई राशि 35,000 या उससे अधिक हो जाती है तो खाते में 25,000 के अलावा जो बची हुई राशि होती है वह अपने आप ही 1 वर्ष 1 दिन के लिए आपके बच्चे के नाम पर फिक्स डिपॉज़िट (सावधि जमा) में चली जाती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!