RSS ने कहा: यह फोटो कासंवा का नहीं है

मप्र कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किया गया फोटो
भोपाल। RSS को अपने जाल में फंसाने की कांग्रेस की एक ओर चाल नाकाम हो गई। पथसंचलन में शामिल झाबुआ ब्लास्ट के आरोपी के नाम पर कांग्रेस ने जो फोटो जारी किया था, RSS ने दावा किया है कि वो तो फर्जी है। अपने दावे के समर्थन RSS ने एक अंग्रेजी अखबार की कतरन भी पेश की है, जिसमें यह फोटो प्रकाशित हुआ था।

संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख नरेंद्र जैन की ओर से जारी विज्ञप्ति के साथ एक अंग्रेजी अखबार की कटिंग जारी की गई है। यह खबर 7 अक्टूबर 2014 को चंडीगढ़ में फरीदकोट में संघ के पथ संचलन में रिवाल्वर लेकर चलने को लेकर उठे विवाद पर प्रकाशित हुई थी। कांग्रेस ने इस फोटो में रिवाल्वर लेकर चल रहे व्यक्ति को ही कांसवा बताया है। जैन ने कहा कि कांग्रेस ने संघ को बदनाम करने के लिए यह हरकत की।

याद दिला दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने इस विस्फोट के लिए RSS को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया था कि यह विस्फोटक गोधरा 2 के लिए संग्रहित किया गया था। साथ ही कांग्रेस ने यह भी दावा किया था कि इस मामले का मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा RSS का स्वयंसेवक है। अपने समर्थन में अरुण यादव ने एक फोटो भी जारी किया था। जिसे आज RSS ने फर्जी प्रमाणित कर दिया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!