शिवपुरी जिले के स्कूलों में तालाबंदी

Bhopal Samachar
भोपाल। राजधानी में चल रहे आमरण अनशन के समर्थन में शिवपुरी जिले के कई स्कूलों में तालाबंदी की गई।

अध्यापक संघ की ओर से राजकुमार सड़ैया ने प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि आजाद अध्यापक संघ के प्रदेश व्यापी आंदोलन के क्रम मे शिवपुरी जिले मे समस्त अध्यापक संविदा शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहकर स्कूलों की तालाबंदी करेंगे। जिसमे अध्यापकों के सभी संघ मिलकर अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेंगे। अध्यापकों ने सरकार से मांग की है कि अगर शीघ्र ही हमारी मांगों को नही माना तो आंदोलन और तेज किया जायेगा।

घेरा डालो डेरा डालो अभियान के अंतर्गत हजारों अध्यापकों ने अपने तेवर जाहिर करते हुये मांगें पूरी न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। पोहरी, खनियांधाना, पिछोर, षिवपुरी, बदरवास, करैरा मे आंदोलन का जोरदार आगाज किया गया है।


अध्यापकों की ओर से अवधेष तोमर, राजेष चैरसिया, नारायण कोली, सुषील शर्मा, परवेज खांन, राजविहारी शर्मा, अरविन्द सरैया, रामकृष्ण रघुवंषी, सुनील वर्मा, सहदेव यादव, दिलीप त्रिवेदी, वेदप्रकाष शर्मा, मनोज मिश्रा, वीरेन्दे पटेल, विनोद कटारे, षिवदयाल शर्मा, गिरीष शर्मा, शोभाराम त्यागी, अजय पांडे, मुंषीलाल धाकड़, संजय भार्गव, रवीन्द्र द्विवेदी, विपिन पचैरी, राकेष श्रीवास्तव, दिनकर नीखरा, मनोज खत्री, मनमोहन जाटव,  पंकज सोनी, अरविन्द गोलिया, आदि ने अध्यापकों से अपील की है कि वे दलगत भावना से उपर उठकर इस आंदोलन को पूरी ईमानदारी से सफल बनायें। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!