अध्यापक आंदोलन: टीकमगढ़ में सभी संगठनों ने दिया समर्थन

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। आज मप्र अध्यापक संविदा शिक्षक संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में चल रहे अध्यापकों के धरना प्रदर्शन आंदोलन के पांचवे दिन जिले के अध्यापकों ने अस्पताल चैराहे पर पुनः जोरदार धरना प्रदर्शन किया। अध्यापकों के धरना स्थल पर अन्य कर्मचारी संगठनों म0प्र0 शिक्षक संघ की ओर से एस.एन. शिवहरे, म.प्र. शिक्षक कांग्रेस की ओर से रामगोपाल शर्मा, कर्मचारी कांग्रेस संजय त्रिपाठी, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की ओर से पुरूषोत्तम द्विवेदी, अपाक्स की ओर से महेश अहिरवार, ने आकर अध्यापकों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन किया और अध्यापकों की मांगों को जायज ठहराते हुऐ सहयोग करने की बात कही। इसके अतिरिक्त श्रीमती सरोज राजपूत एवं भाजपा नेता ब्रजकिशोर तिवारी ने मंच पर आकर अध्यापकों के आंदोलन का समर्थन किया। जिला पंचायत सदस्य रमन पस्तौर द्वारा धरना स्थल पर आकर अध्यापकों की मांगों का समर्थन किया। और जिला स्तर की अध्यापकों की समस्याओं जैसे पदोन्नति एवं क्रमोन्नति का शीघ्र निराकरण करने का आश्वासन दिया। इनके अलावा शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर द्वारा भी आंदोलन का समर्थन कर जिला स्तर की समस्याऐं के निराकरण का आश्वासन दिया।

संयुक्त मोर्चा द्वारा आज धरना स्थल पर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन करने के लिए संगीतमय सुन्दरकाण्ड का आयोजन किया गया। जिसे पंडित रामगोपाल शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। जिसमें जिले भर के समस्त अध्यापकों के अतिरिक्त अन्य कर्मचारियों एवं बड़ी संख्या में आम जनसमुदाय भी सैकड़ों की संख्या में शामिल हुआ।

संयुक्त मोर्चा द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन कर अपने आंदोलन को एक जन आंदोलन में परिवर्तित कर अपनी मांगों का समर्थन प्राप्त किया जा रहा है अध्यापकों ने बताया जब तक अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने जिले के सभी अध्यापकों से स्कूलों की तालाबंदी कर आंदोलन में पूर्ण सहयोग करने की अपील की है।

संयुक्त मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक खरे, जिलाध्यक्ष मधुकर उपाध्याय, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद नापित, जिला संयोजक अमर शर्मा, शैलेश श्रीवास्तव, किरण खरे, चंदा उपाध्याय, पूजा श्रीवास्तव, मंजू रिछारिया, कविता वर्मा, करूणा शर्मा, शिवानी शर्मा, किरण महोविया, आभा वैद्य, माधव प्रजापति, राकेश मिश्रा, रविकांत खरे, मुकेश खरे, गजेन्द्र सिंह तोमर, कैलाश गंगेल, उमाशंकर श्रीवास्तव, रिशव वैद्य, रूपल रावत, जे.डी.सिंह, संतोष मिश्रा, निरंजन खरे, अजय अध्र्वयु, कमलेश चढ़ार, दीपक खरे, सलीम खांन, फरीद कुरैशी, राजेश खरे, प्रशांत मिश्रा, शिवकुमार नापित, राजेश जैन, हरवल सिंह लोधी, प्रदीप जैन, तेजनारायण मिश्र,संजीव मिश्रा, सहित सैकडो अध्यापक उपस्थित हुये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!