छतरपुर जिले के लवकुश नगर अनुविभाग अन्तर्गत ग्राम सिजई में आकाशीय बिजली गिरने से रामचरन उर्फ़ चन्नी पाल 25 वर्ष पिता सेवक पाल की मौके पर मौत। चन्नी पाल अपने बमराही हार स्थित खेत मे तिली काट रहा था। इसी बीच बारिश होने के कारण पास में लगे बबूल के पेड़ के नीचे खड़ा हो गया था। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने के चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
इसके साथ ही ग्राम गुढा कलां निवासी बलवंत कुशवाहा 35 वर्ष पिता वृदावन कुशवाहा भी अपने खेत में तिली की फसल की कटाई कर रहा था। बारिश के पानी से बचत से पेड़ की छाया ने उसे भी आकाशीय बिजली ने शिकार बनाया है। दोनों मामलों में किसानों के युवा बेटों की अकाल मौत से गांवों में दुःख का माहौल बन गया है।
राजेश निगम
लवकुश नगर