गड्ढे में बेहोश पड़ा था युवक, ऊपर से सड़क बना दी

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में बेहोश होकर गड्ढे में गिरे युवक के ऊपर से सड़क बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सड़क बनाने वाली कंपनी पर बगैर जांच किए सड़क बनाने का आरोप लगा है।

यह अजीब हादसा कटनी जिले के स्लीमनाबाद का है। यहां एक युवक बेहोश होकर गड्ढे में गिर गया था। सड़क निर्माण करने वाले कंपनी के कर्मचारियों ने इस गड्ढे को मुरम डालकर बंद कर दिया और जेसीबी मशीन से समतल कर दिया।

घटना का खुलासा युवक के दबे हुए शव का हाथ बाहर नजर आने पर हुआ। इसके बाद खुदाई कर शव को बाहर निकाला गया। मृतक की पहचान 45 वर्षीय लटोरी बर्मन के रुप में की गई।
परिजनों के मुताबिक ऋषि पंचमी के मेले में शामिल होने के लिए लटोरी अपनी पत्नी के साथ ग्राम कुआं स्थित ससुराल आया था। पत्नी को मायके छोड़कर लटोरी अपने घर ग्राम खड़रा लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हो गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!