भोपाल। दैनिक वेतनभोगी की सड़क हादसे में हुई मौत से नाराज परिजनों ने गोविंदपुरा चौराहे पर शव रखकर चक्काजाम किया। इस दौरान परिजनों ने आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने एवं मुआवजे की भी मांग की। पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए परिजनों ने जमकर नारेबाजी भी की। एक घंटे तक सड़क पर शव रखकर चक्काजाम करते हुए परिजनों को पुलिस ने बार-बार रास्ते से हटने के लिए कहा, लेकिन वे नहीं माने। सड़क पर लगते लंबे जाम को देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाया।
जानकारी के मुताबिक गोविंदपुरा क्षेत्र स्थित 60 क्वार्टर में रहने वाले जगदीश (40 वर्ष) दो दिन पहले बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी भेल के गेट नंबर एक के पास अज्ञात कार चालक ने उसे टक्कर मारी दी थी। इस हादसे में बुरी तरह घायल जगदीश को मौके पर ही छोड़कर कार चालक फरार हो गया। जगदीश को कुछ लोगों ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। इस बीच पुलिस ने कार चालक के खिलाफ कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। लेकिन, शनिवार देर रात इलाज के दौरान जगदीश की मौत हो जाने के बाद गोविंदपुरा पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।
इससे नाराज जगदीश के परिजनों ने गोविंदपुरा चौराहे पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजन पुलिस से मुआवजे और आरोपी वाहन चालक को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग कर रहे थे। पुलिस द्वारा बार-बार समझाइश देने के बाद भी जब परिजनों ने चक्काजाम खत्म नहीं किया तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को रास्ते से हटाया।
