अल्पवर्षा पीड़ित किसानों को मदद के आदेश

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि कम वर्षा से हुई फसल क्षति से प्रभावित किसानों की हरसंभव मदद की जाएगी। संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार पूरी तरह किसानों के साथ हैं। उन्होंने कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा करते हुए फसल क्षति का आकलन ठीक से करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कम वर्षा से उत्पन्न स्थिति से निपटने की कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि किसानों को संकट से उबारना राज्य सरकार का कर्त्तव्य हैं जिसे चुनौती मानकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित फसल का सर्वे पूरी ईमानदारी और संवेदनशीलता से किया जाए। फसल कटाई प्रयोग संयुक्त दल द्वारा पूरी दक्षता से किया जाए। इससे किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलाया जा सके। साथ ही उसके अनुसार दूसरी व्यवस्थाएँ की जा सके।

मुख्यमंत्री ने जिलेवार वर्षा की स्थिति की समीक्षा की। साथ ही प्रदेश के बाँधों और जलाशयों में सिंचाई के लिए उपलब्ध पानी, बिजली की स्थिति तथा उपलब्ध खाद-बीज का जायजा लिया। उन्होंने निर्देशित किया कि खाद का वितरण सही तरीके से किया जाये। साथ ही किसानों को जमीन में नमी के अनुसार बोनी करने और कम पानी वाली फसलें लेने की सलाह दी जाए। इसके अलावा उन्हें कीट के प्रति जागरूक किया जाए।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!