रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। नगर परिषद जेरोंन खालसा में बुधवार की बैठक आहूत की गई। बैठक शुरू होते ही हंगामा खडा हो गया। नगर परिषद के पार्षदो ने आरोप लगाते हुये हगामा किया कि नगर परिषद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी बैठक की कार्रवाई को पीआईसी मे दर्ज नही करते और बैठक की सूचना नगर के पार्षदों को नही दी जाती है। मुख्य नगरपालिक अधिकारी अपने मुख्यालय पर नही रहते और बिना सूचना के मुख्यालय छोड कर चले जाते हैं। नगर परिषद की जानकारी मागने पर अभद्र व्यवहार किया जाता है। परिषद की बैठक कार्रवाई पंजी पर पार्षदों के हस्ताक्षर नही कराते हैं। फर्जी प्रस्ताव डालकर कार्रवाई का कोरम पूरा कर लेते हैं।