भोपाल। राजधानी के भौंरी गांव में स्थित मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी से बड़ी खबर आ रही है। यहां प्रशिक्षण ले रहे 236 सब इंस्पेक्टर्स ने खराब खाने के कारण भूख हड़ताल शुरू कर दी है। उन्होने रात का खाना नहीं खाया। सभी अधिकारी अपने अपने कमरों में डटे हुए हैं।
सूत्र बता रहे हैं कि मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी के भौंरी प्रशिक्षण केन्द्र में अक्सर खराब खाना परोसा जाता है, जबकि इसके लिए अतिरिक्त शुल्क भी प्रशिक्षणार्थी अधिकारियों से लिया जाता है। गुणवत्ता के विषय में यदि प्रशिक्षु अधिकारी आपत्ति उठाते हैं तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दी जाती है। यहां कुल 236 सब इंस्पेक्टर्स ट्रेनिंग ले रहे हैं।
आज एक प्रशिक्षु अधिकारी को पता चला कि शाम के खाने में खराब टमाटरों का उपयोग किया जा रहा है। जब मैस में जाकर देखा तो सचमुच सड़े हुए टमाटर रखे थे जिनमें से तेज दुर्गंध आ रही थी। यह सूचना अकादमी में फैलते ही सभी सब इंस्पेक्टर्स एकजुट हो गए और उन्होंने शाम का खाना नहीं खाया। समाचार लिखे जाने तक प्रशिक्षु अधिकारियों को वैकल्पिक भोजन भी उपलब्ध नहीं कराया गया था। सभी प्रशिक्षु अधिकारी रिपोर्टिंग टाइम रात 10 बजे तक भूखे थे।