बेंगलुरू। यहां एक स्कूल की हेडमिस्ट्रेस ने एक साथ 12 लड़कियों के कपड़े उतरवाए और तलाशी ली। मामला 100 रुपए के गुम हो जाने का था। मामले का खुलासा होने के बाद शिक्षा विभाग ने हेडमिस्ट्रेस को सस्पेंड कर दिया है। यह सनसनीखेज मामला मंड्या जिले के एक स्कूल का है।
घटना 31 अगस्त की है। जिस वक्त लडकियों के कपडे उतरवाए जा रहे थे उस वक्त क्लास में 29 स्टूडेंट्स मौजूद थे। क्लास में एक छात्रा ने अपने 100 रूपए खो जाने की शिकायत की। मामला हेडमिस्ट्रेस जयालक्ष्मम्मा के पास पहुंची तो हेडमिस्ट्रेस ने सभी लडकियों से पूछताछ शुरू की।
किसी के पास भी रूपए नहीं मिलने पर उन्होंने क्लास के खिडकी और दरवाजे बंद करने को कहा और सब लडकियों से सारे कपडे उतारने को कहा। जब लडकियों ने इसका विरोध किया तो हेडमिस्ट्रेस ने कहा कि यहां केवल लडकियां ही हैं और सभी लडकियों के सारे कपडे उतरवाए। इसके बाद भी 100 रूपए नहीं मिलने पर सारी लडकियों को घर भेज दिया गया था।