भोपाल। MPPSC के विवाद लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला सहायक संचालक कृषि अधिकारी 2013 परीक्षा का है। अभ्यर्थियों ने आधे सवालों को चुनौती दी है। उनका कहना है कि सवाल गलत हैं जबकि MPPSC प्रबंधन ने केवल 5 सवाल गलत मानकर उन्हे विलोपित कर दिया है। हमारा सवाल यह है कि एक भी सवाल गलत क्यों होता है, क्या MPPSC में प्रश्नपत्र तैयार करने वाले विशेषज्ञों की भर्ती भी व्यापमं से हुई है ?
24 मई को पीएससी ने सहायक संचालक कृषि अधिकारी की परीक्षा आयोजित की थी। इसके मॉडल आंसर चार दिन बाद जारी किए गए। दस दिन का समय दिया गया था कि किसी को आपत्ति हो तो वो दर्ज करवाए। 41 सवालों को लेकर आयोग के पास आपत्तियां पहुंची है लेकिन आयोग केवल पांच प्रश्नों को लेकर ही संदेह जता रहा है।
जिसे लेकर अभ्यर्थियों में आक्रोश है। आरोप है कि गलतियां काफी हैं, आयोग ने केवल पांच सवालों को विलोपित किया है। अब परीक्षा का मूल्यांकन भी 95 सवालों के आधार पर ही होगा। इधर छात्रों की मांगों को पीएससी ने मानने से इंकार किया है। इसके बाद छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया है। अब छात्र कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाने वाले है।