झाबुआ। श्रावण माह में स्थानीय छोटा तालाब स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर में धर्म की गंगा बह रही है। यहां प्रतिदिन मिट्टी से 3100 शिवलिंग बनाकर अलग-अलग आकृति देकर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जा रहीं है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर के पूजारी एवं ज्योतिष पं. द्विजेन्द्र व्यास, पं. गणेशप्रसाद उपाध्याय एवं अन्य पंडितजनों द्वारा मिट्टी से 3100 शिवलिंग से सुंदर भारत का नक्शा बनाया गया। जिसे तिरंगे का सुंदर स्वरूप दिया गया। बनाने में लगभग 3 से साढ़े 3 घंटे का समय लगा। पं. व्यास ने बताया कि इनके माध्यम से राष्ट्र प्रेम का संदेश दिया गया। मिट्टी से शिवलिंग बनाकर एवं भारत के नक्षे का रूप दिए जाने के बाद विधिवत् पूजन भी की गई।
3100 शिवलिंग से बनाया गया भारत का नक्शा
August 17, 2015