देवास। वॉट्सएप पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक और युवती नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने नाचने वाले युवक का नाम आशीष शर्मा विधायक खातेगांव बताया है जबकि विधायक ने इसे फर्जी बताते हुए प्रकरण दर्ज कराया है।
यह वीडियो वॉट्सएप के मोदी ग्रुप में पोस्ट किया गया। मामले में पुलिस ने अंकित यादव, पुनीत बागडी, अमित अग्रवाल और राजेंद्र पुरोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है। विधायक का आरोप है कि अंकित यादव नामक व्यक्ति ने उन्हे बदनाम करने की नियत से वीडियो पोस्ट किया। उसी ग्रुप के अन्य तीन सदस्यों ने उस वीडियो पर टिप्पणी कर नाचने वाले को खातेगांव के भाजपा विधायक आशीष शर्मा बताया।
फिर क्या था बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई। मामले को देखते हुए विधायक समर्थक रवि शर्मा ने चारों की शिकायत खातेगांव थाने में कर डाली। पुलिस ने मामले चारों को सलाखों के पीछे भेज दिया।