गंदी गालियां देने वाले तोते को जेल भेजा

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक तोते को पुलिस ने अश्लील गालियां देने पर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को तोता गंदी गालियां देता है। पुलिस ने समन भेजकर तोते को थाने में तलब किया लेकिन पुलिस वालों ने सामने तोता कुछ नहीं बोला। इस मामले में तोते सहित तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

मामला चंद्रपुर के राजुरा का है। यहां रहने वाली जानाबाई सखारकर नाम की महिला ने अपने सौतेले बेटे सुरेश पर आरोप लगाया कि उसने अपने तोते हरियल को गाली देना सिखाया। वह जब भी उसके घर के सामने से गुजरती हैं तो तोता उसे गाली देना शुरू कर देता है। मानसिक रूप से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक तोते को पुलिस ने अश्लील गालियां देने पर जेल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को तोता गंदी गालियां देता है।

पुलिस इंस्पेक्टर पी.एस. डोंगरे ने बताया कि महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद का है। महिला इस बारे में पहले भी शिकायत दर्ज करा चुकी है। बहरहाल, महिला की मानसिक प्रताड़ना को देखते हुए तोते को वन विभाग को सौंप दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!