भोपाल। केन्द्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने आज शिवपुरी के माधव चौक चौराहा पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश का विकास सर्वोच्च है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया को राबर्ट वाड्रा का मध्यप्रदेश संस्करण बताते हुए उनके भूमि घोटालों को उजागर किया। उन्होंने कहा कि श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकतंत्र विरोधी चेहरा दिखाकर अपनी वंश परंपरा की तौहीन की है।
राजमाता की प्रशंसा
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी के पद चिन्हों पर चलकर लोकतंत्र को कलंकित किया, लेकिन क्षेत्रीय जनता को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो निराश किया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की दादी लोकतंत्र के लिए अंतिम सांस तक समर्पित रही। उन्होंने 1975 में आपातकाल का विरेाधकर लोकतंत्र के लिए डेढ वर्ष काल कोठरी में काटे थे यह कैसी विरासत है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में हुडदंग में भाग लेकर अपने वंष को विरासत को कलंकित किया है।
फिर चला पवैया का घिसापिटा रिकार्ड
वरिष्ठ विधायक श्री जयभान सिंह पवैया ने कहा कि कांग्रेस का लोकशाही में कोई भरोसा नहीं है। ज्योतिरादित्य सिंधिया आज भी सामंतशाही के नशे में मद मस्त है। उन्हें यदि जनता ने चुना है तो उन्हें जनभावना का आदर करना सीखना होगा। जनभावना का सम्मान लोकतंत्र की आत्मा है।
इस अवसर पर प्रदेश की मंत्री श्रीमति यशोधराराजे सिंधिया, अजा मोर्चा के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश खटीक, श्री नरेन्द्र बिरथरे, श्री देवेन्द्र जैन, श्री सुशील रघुवंशी सहित वरिष्ठ पदाधिकारी सभा में उपस्थित थे।