भोपाल। 10वीं 12वीं के छात्रों को फीस में छूट का प्रावधान है परंतु मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल ने जब से प्रक्रिया आॅनलाइन की है, यह प्रावधान अपने आप खत्म हो गया। विकालंग छात्रों को पूरी फीस जमा करानी पड़ रही है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि अधिकारियों के ध्यान में लाने के बाद भी सुधार नहीं किया गया है।
माशिमं की दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षा (2015-16) के फार्म भरने की प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो गई थी। दोनों परीक्षा में प्रदेश भर से करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे। मंडल के नियमों के अनुसार एससी-एसटी के छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट दी जाती है। साथ ही विकलांग विद्यार्थियों को परीक्षा शुल्क नहीं देना होता है।
मंडल ने फार्म भरने की प्रक्रिया को पूरी तरह आनलाइन किया है। फार्म एमपी आॅनलाइन के माध्यम से भरे जा रहे है। मंडल ने आॅनलाइन फार्म भरने की प्रक्रिया में एससी-एसटी के छात्रों को परीक्षा शुल्क में छूट देने का प्रावधान किया है, लेकिन विकलांग छात्रों के लिए आनलाइन फार्म में कोई आॅप्शन नहीं है। जिससे विकलांग छात्रों को मंडल की परीक्षा में शामिल होने के लिए पूरी फीस जमा करना पड़ रही है।