मुकेश नायक ने ग्रामीणों को दी गालियां, ग्रामीणों ने नायक को भगाया

भोपाल। एक धरना प्रदर्शन में चर्चा करने पहुंचे कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री मुकेश नायक ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को गालियां दे डालीं। उन्हें धमकी भी दी। बदले में ग्रामीण भी नायक पर बरस पड़े और उन्हें धरना स्थल से भगा दिया।

नायक अपनी विधानसभा क्षेत्र में चार दिन के जनसंपर्क दौरे पर हैं। इसी दौरान वे शाहगंज सामुदायिक भवन का भूमिपूजन करने पहुंचे थे। यहां कुछ धरने की सूचना पर जब वे लोगों से मिलने गए तो चर्चा के दौरान बात बिगड़ गई। नायक तैश में आ गए और धरने पर बैठे ग्रामीणों को राजनीति नहीं करने की हिदायत देते हुए अपशब्द कह गए। ग्रामीणों को विधायक की यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने विरोध कर दिया। नायक और ग्रामीणों के बीच कुछ देर तेज आवाज में संवाद होता रहा और बाद उन्होंने विरोध करने वालों को चेतावनी के अंदाज में कहा कि सबको बताएंगे कि तुम लोग जनता को भ्रमित कर रहे हो।

ग्रामीणों को भड़काया..
नायक ने फोन पर हुई चर्चा में कहा कि सारंगपुर में बन रहे डैम के लिए विधानसभा बजट स्वीकृत कर चुकी है। सरकार ने प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी हैं। ठेकेदार ने काम शुरू कर दिया है। विश्वकर्मा नामक एक व्यक्ति ने साइट से ठेकेदार का 25 लाख का सामान चुरा लिया है। ठेकेदार ने उसकी शिकायत थाने में की है। ये विश्वकर्मा ही ग्रामीणों को भड़काकर डैम का विरोध करा रहा है। हमने उन्हें यही समझाया कि सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 9000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी पर वे तो अपना उल्लू सीधा करने की मंशा से बैठे थे। वह बोले कि हम तो रचनात्मक राजनीति चाहते हैं, जो वीडियो आया है उसमें ऐसा कुछ भी नहीं है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!