गुपचुप दिल्ली जा रही है भोपाल की प्याज

भोपाल। भोपाल और सीहोर के व्यापारी अपने यहां जमा प्याज का स्टॉक महंगे दामों पर बेच रहे हैं। दिल्ली एवं दूसरे प्रदेशों के व्यापारी सौदा करने सीधे भोपाल आ रहे हैं और यहां से गुपचुप तरीके से प्याज को बाहर भेजा जा रहा है। हालात यह बन गए कि पर्याप्त स्टॉक होने के बावजूद भोपाल में प्याज के दाम बढ़ने लगे हैं। दो दिन पहले तक 30 रुपए किलो बिक रही प्याज आज 70 तक जा पहुंची। जबकि भोपाल और सीहोर के गोदामों में नवम्बर तक का स्टॉक उपलब्ध था।

स्थानीय कारोबारियों की मानें तो भोपाल और सीहोर जिले के प्याज उत्पादकों के पास सीधे दिल्ली और मुंबई से कारोबारी पहुंच रहे हैं। वे लोकल कारोबारियों से ऊंचे दाम पर सौदे कर रहे हैं। तेजी का आलम यह है कि महज 10 दिनों में प्याज 30 रुपए किलो तक महंगी हो चुकी है।

कारोबारी जल्द ही प्याज की कीमत 100 रुपए के आसपास पहुंचने का अंदाजा लगा रहे है। हालांकि भोपाल और सीहोर के किसानों के पास जितना प्याज का स्टॉक है, वह अक्टूबर-नवंबर में नई फसल आने तक शहर की मांग के लिए पर्याप्त है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !