6 घंटे मासूम की चीख पर नाचती रही महिला

जबलपुर। कहते हैं हर महिला में एक मां का हृदय होता है परंतु इस घटना में तो महिला का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है कि सबकी रूह कांप गई। महिला ने डेढ़ साल के मासूम का अपहरण किया और पीटने लगी। जब वो चीखता तो महिला नाचती, वो चुप हो जाता तो फिर से पीटती। यह सबकुछ करीब 6 घंटे तक चलता रहा।

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि हाथीताल आस्था रेसीडेंसी निवासी गौरव द्विवेदी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे उसका डेढ़ वर्षीय बेटा धारवी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रहा था। मेहमान आने के कारण वह और उसकी पत्नी रूपम काम में व्यस्त थीं। करीब 11 बजे उन लोगों का ध्यान धारवी की तरफ गया। काफी परेशान होने के बाद गौरव ने थाने में बच्चे के गायब होने की सूचना दी।

गेंद गई तो बच्चे ने देखा
शाम करीब 5 बजे मोहल्ले के बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे, तभी बच्चों की गेंद सोमवती नामक महिला की दीवार के अंदर चली गई। बच्चे बॉल निकालने के लिए जैसे ही घर में घुसे तो एक बच्चे ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर तेज आवाज में डेक बज रहा था, सोमवती धारवी को टेबिल पर खड़ा करके पीटते हुए डांस कर रही है। गौरव व रूपम के साथ पूरा मोहल्ला सोमवती के घर पहुंचा और खिड़की से आवाज लगाकर धारवी को छोड़ने के लिए कहा लेकिन सोमवती भड़क उठी और सभी के सामने उसने धारवी पर चांटों की बौछार करते हुए एक बार फिर डांस शुरू कर दिया। जिसके बाद मोहल्ले वालों ने सोमवती के घर का दरवाजा तोड़ा और फिर धारवी अपनी मां रूपम के आंचल से लिपट गया।

महिलाओं ने पीटा
मोहल्ले की महिलाओं ने सोमवती को जमकर पीटा, इसी बीच खबर मिलने पर पुलिस पहुंच गई और गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि सोमवती के खिलाफ धारा 342, 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!