मप्र में एक साथ 2 रेल हादसे, 27 मौतें, 100 से ज्यादा घायल

हरदा/मप्र। मंगलवार रात एक ही जगह पर कुछ वक्त के अंतराल में दो बड़े ट्रेन हादसे हुए। इटारसी-मुंबई रेलवे ट्रैक पर दो ट्रेनें पटरी से उतरी गईं। मुंबई-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस के 6 डिब्बे डीरेल हो गए, जबकि पटना से मुंबई जा रही जनता एक्सप्रेस के 4 डिब्बे और इंजन पटरी से उतर गए। इस हादसे में अभी तक 27 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इनमें से 11 शव जनता एक्सप्रेस की एक ही बोगी से निकाले गए। सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। मौके पर एनडीआरएफ और सुरक्षाकर्मी राहत कार्यों में जुटे हुए हैं। रेस्क्यू टीम ने अब तक 300 लोगों को बचाया है।

कब हुआ हादसा
कामायनी एक्सप्रेस रात करीब 11.10 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुई। ट्रेन भिरंगी स्टेशन से निकली थी। 11.25 पर इसे हरदा पहुंचना था। हादसे की सूचना रात करीब 12.30 बजे इटारसी स्टेशन को मिली। इसके दस मिनट बाद जनता एक्सप्रेस के भी हादसे का शिकार होने की खबर मिली।

कहां हुआ हादसा
कामायनी एक्सप्रेस काली माचक नदी का पुल पार ही किया था कि तभी हादसा हो गया। पहले खबर आई कि नदी के पुल पर ही हादसा हो गया। बाद में रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि हादसा पुल से कुछ दूर आगे पुलिया पर हुआ। अगर हादसा नदी के पुल पर होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था।

क्यों हुआ हादसा
सक्सेना ने बताया कि हादसे से आठ मिनट पहले इसी रूट पर अन्य ट्रेनें निकलीं, लेकिन उनके ड्राइवरों को किसी खतरे का अंदेशा नहीं हुआ। सक्सेना के मुताबिक, किसी बांध के टूटने से फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़ आना) की स्थिति पैदा हुई होगी। बाढ़ के पानी की वजह से ट्रैक के नीचे की मिट्टी निकल गई होगी और पटरियां धंस गई होंगी। हालांकि, हादसे की असल वजह पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

रेल मंत्री ने शिवराज से की बात
खिरकिया के भिरंगी और मसनगांव के बीच 668/10 पुलिया पर ट्रैक के नीचे की मिट्टी बह जाने की सूचना इटारसी स्टेशन पर मिलने के बाद रात 12 बजे मेडिकल यान रवाना हुआ। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने देर रात मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की। दोनों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के बारे में बातचीत की । प्रभु ने रात 1.45 बजे ट्वीट कर बताया कि हरदा के पास माचक नदी के पुल पर हुई रेल दुर्घटना में मध्यप्रदेश सरकार का सहयोग लिया जा रहा है।

हेल्पलाइन नंबर: हरदा- 09752460088, वाराणसी- 05422504221 और 9794845312, भोपाल- 0755-4061609, इटारसी-07572241920, बीना-07580222052, मुंबई सीएसटी-022-22694040, मुंबई एलटीटी-022-25280005, ठाणे- 022-25334840, कल्याण- 0251-2311499.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !