भोपाल। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) में 350 छात्रों की क्षमता वाले नए हॉस्टल का निर्माण पूरा नहीं होने के कारण सैकड़ाें छात्रों को हॉस्टल नहीं मिला, उन्हे किराए से रहना पड़ रहा है।
पिछले साल हॉस्टल की कमी के कारण दो छात्रों को एक ही रूम शेयर करने पड़े थे। मैनिट ने पिछले साल नए सत्र से पहले हॉस्टल बनाने का वादा दिया था लेकिन 350 छात्रों की क्षमता वाला नया हॉस्टल अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है। इस साल मैनिट के 100 बैड की क्षमता वाले हॉस्टल नंबर तीन के लिए 587 आवेदन आए हैं। वहीं, 490 की क्षमता वाले हॉस्टल नंबर छह के लिए 585 आवेदन आए हैं। पिछले साल की समस्या को देखते हुए इस बार मैनिट केवल मेरिट वाले छात्राें को ही हाॅस्टल आवंटित कर रहा है। गड़बड़ी से बचने के लिए मैनिट ने छात्राें को ओरिजनल एड्रेस प्रूफ जमा कराने को कहा है।
