संसद में सुषमा, शिवराज और सिंधिया के इस्तीफे पर अड़ी कांग्रेस

नई दिल्ली। मंगलवार को राज्यसभा में सेशन शुरू होते ही ललित गेट पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा। इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि केंद्र इस मामले पर सदन में बहस को तैयार है। हंगामे की वजह से कई बार कार्यवाही रद्द हुई। कांग्रेस ने बुधवार को संसद परिसर में धरना-प्रदर्शन करने का एलान किया है, जिसका नेतृत्व सोनिया-राहुल गांधी करेंगे।

कांग्रेस की दो टूक- इस्तीफा दो, सदन चलाओ
बीजेपी नेताओं से जुड़े ललितगेट और व्यापमं घोटाले पर संसद में हंगामे के आसार हैं। कांग्रेस ने सदन चलाने के लिए सुषमा स्वराज, वसुंधरा राजे सिंधिया और शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग की है। विपक्ष ने ललित मोदी विवाद पर चर्चा के लिए राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। सरकार की ओर से वेंकैया नायडू ने कहा है कि किसी भी मंत्री का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!